भारत-पाक को तरक्की करते नहीं देखना चाहता कोई तीसरा : फराह
फरीदाबाद, 10 फरवरी (हप्र)
हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही देश के लोग अमन प्यार और शांति चाहते हैं। दो देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला तीसरा कौन है, यह दहशतगर्दी कौन फैला रहा है? हमें उस तीसरी आंख पर नजर रखनी है, जो दो देशों को एक साथ तरक्की करते हुए नहीं होने देना चाहती। यह बात पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की बार काउंसिल की वाइस चेयरपर्सन फराह इजाज बेग ने मंगलवार शाम को कही। मौका था पाकिस्तान से आए 49 वकीलों के दल का डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिल की ओर से आयोजित स्वागत समारोह का।
कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रीति भोज में दोनों देश के वकील एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। पाकिस्तानी वकीलों के दल में जावेद हाशमी, मुमताज मुस्तफा, मुनीर भट्टी, राना अकरम खान, राना सैफुल्लाह खान, राना सईद अख्तर प्रमुख थे। स्वागत करने वालों में जिला बार काउंसिल के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
राजनीति के कारण कड़वाहट
नूंह/मेवात (निस) : पाकिस्तानी पंजाब के बार काउंसिल की वाइस चेयरपर्सन तथा पाकिस्तान से आये वकीलों के दल की प्रमुख फराह इजाज ने कहा है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, लेकिन राजनीति के चलते दोनों देशों में इतनी कड़वाहट होने लगी है कि अमन चैन से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वह आज सोहना कस्बे के न्यायालय परिसर में आयोजित बार एसोसिएशन सोहना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहीं थीं।
पुरखों के गांव में हुआ मायके का अहसास
गुड़गांव (हप्र) पाकिस्तान के पंजाब की बार काउंसिल की वाइस चेयरपर्सन फराह इजाज बेग को अपने पुरखों के गांव पहुंचकर जरा भी परायापन महसूस नहीं हुआ। फराह ने कहा कि उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोई बेटी अपने मायके आई हो और उसे परिवार के लोग प्यार से उपहार दे रहे हों। फराह शीघ्र ही फिर आने का वादा करके गई हैं।